अश्लील फोटो एवं वीडियो वायरल करने वाला आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

बलरामपुर(पृथ्वी लाल केशरी)कोतवाली पुलिस ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो एवं वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को झारखंड प्रदेश के पलामू जिले के डाल्टेनगंज से गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल दाखिल करा दिया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमारे नाबालिक बहन का फोटो एवं वीडियो फर्जी इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर वायरल किया जा रहा है।
पुलिस में तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 81/2025 धारा 66(C),67,67(A) आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साइबर सेल के द्वारा जब कार्रवाई शुरू की गई।
तो पता चला कि आशुतोष राज पिता शैलेंद्र गुप्ता उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम बरेसाड़ थाना बरेसाड़ जिला लातेहार झारखंड के द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया गया है।
पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ के दौरान अपराध शिवकराने पर पुलिस ने पृथक से 74,75,76,79 BNS एवं 12 पॉक्सो एक्ट जोड़ते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
जहाँ से न्यायिक रिमांड पर उसे जेल दाखिल करा दिया गया है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक भूपेंद्र साहू,प्रधान आरक्षक दीपक शर्मा,आरक्षक राधे श्याम यादव एवं उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह प्रभारी सायबर सेल शामिल रहे।