दिल दहला देने वाली वारदात: 50 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार मृतका विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) से ताल्लुक रखती थी। वह गुरुवार शाम से ही लापता थी। शनिवार को ग्रामीणों ने एक सुनसान जगह पर उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुमका सदर अस्पताल भेज दिया।

झारखंड के साहिबगंज जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया है।
यहां 50 वर्षीय महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। प्रारंभिक आशंका जताई जा रही थी कि महिला के साथ कथित बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतका विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) से ताल्लुक रखती थी। वह गुरुवार शाम से ही लापता थी। शनिवार को ग्रामीणों ने एक सुनसान जगह पर उसका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुमका सदर अस्पताल भेज दिया।
बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि शव बरामद होने के बाद मृतका के बेटे ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी मां के साथ बलात्कार करने के बाद गला घोंटकर हत्या की गई है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत होता है, जबकि यौन उत्पीड़न की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं।
पुलिस के अनुसार घटना के दिन आरोपी ने दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर देसी शराब पी थी। घर लौटते समय झगड़े के बाद उसने उनमें से एक महिला का गला घोंट दिया और मौके से फरार हो गया।
फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।