एसीबी की दबिश…मजदूर से 50 हजार घूस लेते आरोपी इंजीनियर गिरफ्तार. एक लाख मांगा था आरोपी..ध्वस्त हुआ घूसखोरी का तंत्र

अंबिकापुर ( पृथ्वी लाल केशरी)..भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। ताजा मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक सरकारी शुगर मिल में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।आरोप है कि अभियंता ने एक मजदूर से ड्यूटी लगाने के बदले एक लाख रुपए की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार, पोडि़पा निवासी प्रदीप कुमार ने एसीबी को शिकायत दी थी कि वह सहकारी शक्कर कारखाने में मजदूरी करना चाहता है,।लेकिन पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर चमरू राम नायक ने उससे एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी।
मजदूर की शिकायत पर एसीबी सरगुजा इकाई ने मामले का सत्यापन किया, जो सही पाया गया।इसके बाद टीम ने शुक्रवार को ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई। योजना के तहत शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार को केमिकल लगे 50 हजार रुपए रिश्वती रकम के रूप में सौंपे गए और उसे इंजीनियर को देने भेजा गया।
जैसे ही प्रदीप ने पैसे सौंपे, पहले से तैनात एसीबी की टीम ने मौके पर धावा बोल दिया और आरोपी असिस्टेंट इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई है। आरोपी से एसीबी टीम द्वारा पूछताछ जारी है, जबकि विभागीय स्तर पर भी उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई है।
एसीबी सूत्रों ने संकेत दिया है कि सरकारी दफ्तरों में ‘कमाई’ के खेल पर अब लगातार सर्जिकल स्ट्राइक जारी रहेगी।