ACB Raid: ACB का बड़ा एक्शन,सरकारी इंजीनियर के भ्रष्टाचार का खुलासा, 54 संपत्तियां और करोड़ों की माइनिंग लीज के दस्तावेज जब्त
जयपुर, अजमेर, टोंक, उदयपुर, कोटपूतली और जैसलमेर समेत छह जिलों में फैले उनके ठिकानों पर यह एक्शन हुआ। अशोक जांगिड़ फिलहाल बांसवाड़ा में तैनात हैं।

Acb raid।राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अशोक जांगिड़ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रविवार अल सुबह एक साथ कई जिलों में छापेमारी की।
जयपुर, अजमेर, टोंक, उदयपुर, कोटपूतली और जैसलमेर समेत छह जिलों में फैले उनके ठिकानों पर यह एक्शन हुआ। अशोक जांगिड़ फिलहाल बांसवाड़ा में तैनात हैं।
ACB को गोपनीय सूचना मिली थी कि अशोक जांगिड़ ने सरकारी सेवा में रहते हुए करीब 11.50 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की है, जो उनकी मूल आय से 161% अधिक है।
इसके आधार पर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में 19 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 250 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। जयपुर स्थित जांगिड़ के घर से लेकर उदयपुर के खान और भू-विज्ञान विभाग के जोन ऑफिस तक हर ठिकाने पर संपत्ति और माइनिंग लीज से जुड़े दस्तावेज खंगाले गए।
जांच में सामने आया कि अशोक जांगिड़, उनकी पत्नी सुनीता शर्मा और बेटे निखिल जांगिड़ के नाम पर कुल 54 अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। इनमें खुद के नाम पर 19 संपत्तियां, पत्नी के नाम 3 और बेटे के नाम 32 संपत्तियां शामिल हैं।
जयपुर, पावटा, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, टोंक और जैसलमेर में फैली इन संपत्तियों में मकान, फार्म हाउस, दुकान, कॉमर्शियल प्लॉट और खनिज लीज शामिल हैं।
ACB की रिपोर्ट के मुताबिक, अशोक जांगिड़ के बेटे के नाम पर उदयपुर, मालपुरा, अजमेर और बुचारा पावटा में खनिज लीज ली गई हैं, जहां क्रेशर प्लांट, पोकलेन मशीन, ब्लास्टिंग मशीन, डंपर सहित करोड़ों की माइनिंग मशीनें लगाई गई हैं।
इसके साथ ही माइनिंग और ग्राइंडिंग उद्योगों में भी भारी निवेश के सबूत मिले हैं। इन सभी कार्यों में बड़ी मात्रा में ब्लैक मनी के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है।
छापेमारी के दौरान जांगिड़ परिवार के नाम से 22 बैंक खातों की जानकारी मिली है, जिनमें से 21 लाख रुपये नकद मिले हैं। इसके अलावा उनके बच्चों की स्कूलिंग, कोचिंग और उच्च शिक्षा पर अब तक 30 लाख रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं।acb raid