india

शराब पीते युवक ने की अधेड़ दोस्त की हत्या

राजस्थान में जैसलमेर के पोकरण के सांकड़ा थाना क्षेत्र में रविवार रात दोस्तों के बीच शराब पीते समय हुए उग्र विवाद में एक दोस्त ने दूसरे की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी और दूसरे दोस्त को घायल कर दिया।

थाना अधिकारी राणसिंह सोढ़ी ने सोमवार को बताया कि लूना गांव में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र में कार्यरत आसाम निवासी तीन दोस्त संयंत्र के पास ही एक लेबर कॉलोनी में एक साथ निवास करते थे। रविवार रात तीनों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे कि इसी दौरान नारायण राय (25) और चिमन राय (57) में कहासुनी हो गयी।

तैश में आकर नारायण राय ने चिमन रॉय पर लाठियों से कई वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

इसी दौरान बीच बचाव करने आये अंजुराय (40) पर भी नारायण ने लाठियां बरसा दी जिससे वह घायल हो गया। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने फिरौती मांगने, डकैती और लूट के मामले में वांछित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने सोमवार को बताया कि पिछले वर्ष 12 मार्च 2023 को एक पीड़ित ने विनोद कारिया, कृष्ण कुमार, आजाद और सुक्कल के खिलाफ धमकी भरे संदेश भेजकर फिरौती मांगने का मामला दर्ज कराया था। रुपये नहीं देने पर वे उसके घर आकर धमकी दे गये।

Back to top button