ChhattisgarhEducation

Education News : कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को युक्त युक्तिकरण कार्य सावधानीपूर्वक तथा समय सीमा में पूरा करने कहा

Education News /कोण्डागांव/  कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजन कर जिले में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल एवं विद्युत जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की विभागवार गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक निराकरण के निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्याओं का गंभीरता के साथ कार्यवाही करें।

कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट अनिवार्यता और यातायात नियमों के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए। उन्होंने बायपास मार्ग के निर्माण की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही जिले में जर्जर सड़कों, पुल-पुलियों की मरम्मत हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के निर्माण में तेजी लाने हेतु सभी जनपद सीईओ को फील्ड विजिट कर निगरानी रखने को कहा। वहीं धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना के क्रियान्वयन के लिए अधोसंरचना विकास संबंधी प्रस्ताव सभी विभागों से शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने शिक्षा विभाग को युक्त युक्तिकरण कार्य सावधानीपूर्वक तथा समय सीमा में पूरा करने और जाति प्रमाण पत्र व अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। आगामी 14 मई से आरंभ हो रहे समर कैंप की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रतिभागियों के पंजीयन और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश खेल विभाग को दिए।

कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को अस्पतालों में सभी आवश्यक उपकरणों को दुरुस्त रखने तथा हाईवे पर स्थित अस्पतालों में आपातकालीन कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी तहसीलदारों व जनपद सीईओ को अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी लेने के निर्देश दिए।

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान कई आवेदनों की वापसी पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में धान उठाव की स्थिति की समीक्षा के साथ जिले में पर्यटन विकास के लिए कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई।

Back to top button