Chhattisgarh

CG News : बलरामपुर में अवैध रेत खनन रोकने गई पुलिस टीम पर हमला

CG News । बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध रेत खनन को रोकने गई पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया।

इस हमले में आरक्षक शिव भजन सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। यह वारदात जिले के लिब्रा घाट इलाके में हुई, जहां लंबे समय से अवैध रेत का उत्खनन चल रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी, लेकिन माफियाओं ने हिंसक रूप अपनाते हुए एक जवान की जान ले ली।

घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर-रामानुजगंज एसपी वैभव बैंकर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार अवैध रेत खनन झारखंड से आए माफिया द्वारा किया जा रहा था, जो सुदूर और जंगली इलाके का फायदा उठाकर प्रशासन की नजरों से बचते हुए इस गैरकानूनी गतिविधि को अंजाम दे रहे थे। लिब्रा घाट में हो रहे खनन से परेशान ग्रामीणों ने भारी डर के बावजूद प्रशासन से शिकायत की थी।

जैसे ही संयुक्त टीम अवैध खनन को रोकने पहुंची, माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने आरक्षक शिव भजन सिंह को पीछे से कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस निर्मम घटना ने न केवल पूरे इलाके को झकझोर दिया है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि आखिर किनकी शह पर ये माफिया इतने बेखौफ होकर मौत का कारोबार चला रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ जारी है। शुरुआती पूछताछ में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि खनन कितने समय से चल रहा था, और इसमें किन-किन लोगों की मिलीभगत है। बलरामपुर पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे रेत खनन नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।

Back to top button