बोले राजस्व मंत्री..नए अधिनियम से आसान होगा काम…कलेक्टर को दिया आदेश..घुरू,काठाकोनी फर्जीवाड़ा की करें जांच
टंकराम ने कहा...अब तेजी से होगा काम..अवैध प्लाटिंग, फर्जीवाड़ा पर कसेंगे लगाम

बिलासपुर— प्रदेश राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सुशासन तिहार में शिरकत करने तखतपुर से पहले बिलासपुर अल्प प्रवास पर पहुंचे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के बाद टंकराम वर्मा ने कलेकट्रेट स्थित मंथन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने अवैध प्लाटिंग और फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने को कहा। टंकाराम वर्मा ने इस दौरान निगम क्षेत्र के घुरू स्थित जमीन नामांतरण में फर्जीवाड़ा करने वाले पटवारी और अधिकारियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया। साथ ही काठाकोनी स्थित महर्षि योगी की जमीन समेत सरकारी जमीन हड़पने और अवैध प्लाटिंग मामले को गंभीरता से लेने को कहा। कलेक्टर ने दोनो ही मामलों में अधिकारियों को तत्काल जांच का आदेश दिया।
राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा तखतपुर में आयोजित सुशासन तिहार में शिरकत करने पहुंचे बिलासपुर अल्पप्रवास पर पहुंचे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के बाद टंकराम वर्मा ने कलेक्टर कार्यालय स्थित मंथन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक किया। सवाल जवाब के दौरान राजस्व मंत्री ने बताया कि नए राजस्व अधिनियम के लागू होने से राजस्व के कामकाज में आमूल चूल परिवर्तन देखने को मिलेगा। लंबित मामलों में तेजी से कमी आएगी। भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा में लगाम लगाने में आसानी होगी। उन्होने कहा कि तहसीलदार पटवारी और राजस्व का काम आसान होगा। उन्होने इस बात से इंकार किया कि तहसीलदार को किनारे किया गया है।
सुशान तिहार में मंत्री मुख्यमंत्री सभी लोग शिरकत कर रहे हैं। आवेदकों की समस्याओं को मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। सकरी के घूरू में स्थगन के बाद तहसीलदार और पटवारी मिलकर जमीन रजिस्ट्री और नामांतरण का खेल खेल रहे हैं। कठाकोनी में महर्षि योगी की सैकड़ों एकड़ की खरीदी किन नियमों के तहत हुई…और अब जमीन माफिया किन नियमों के तहत योगी की जमीन समेत पास की सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। टंकराम वर्मा ने बताया मामले को गंभीरता सें लिया जाएगा। घुरू में फर्जीवाड़ा करने और काठाकोनी मामले में जांच कार्रवाई करेंगे।
आधा बिलासपुर पीढ़ियों से आबादी की जमीन पर बसा है। डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में पूरे प्रदेश को पट्टा दिया गया। लेकिन बिलासपुर के साथ अन्याय हुआ। जवाब में टंकराम वर्मा ने कहा कि समस्या का निराकरण करेंगे। उन्होने यह भी बताया कि मोपका,लगरा लिंगियाडीह समेत घूरू में सभी जमीन विवादों को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा। दोषियों पर कार्रवाई होगी।
अधिकारियों को दिया आदेश
पत्रकार वार्ता के बाद मंथन में अधिकारियों के साथ बैठक कर टंकराम वर्मा ने राजस्व कामकाज की समीक्षा की। इस दौरान उन्हें घुरू में स्थगन किए जाने के प्रकरण मे कलेक्टर को जांच करवाने को कहा। साथ ही काठाकोनी स्थित महर्षि योगी की जमीन समेत सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जांच का आदेश दिया। पता लगाने को कहा कि महर्षि योगी की जमीन किन नियमों के तहत बेची गयी है।