Chhattisgarh

सहसपुर पहुंचे प्रदेश के मुखिया..बरगद के नीचे लगाया चौपाल..बच्चों से ग्रामीणो से किया संवाद…गांव को दिया पर्यटन का तोहफा

मुख्यमंत्री ने कहा..पर्यटन स्थल के रूप में करेंगे विकसित

बेमेतरा–प्रदेश सुशासन तिहार की धूम है। मुख्यमंत्री का उड़न खटोला औचक कहीं भी उतर सकता है। इस बात को लेकर अधिकारियों में धुकधुकी है। इसी क्रम में विष्णुदेव साय का का उड़न खटोला अचानक बेमेतरा जिले के सहसपुर में लैण्ड किया। गांव पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का आतिशी स्वागत किया। विष्णु देव साय ने ग्रामीणों से संवाद भी किया। ग्रामीणों के बीच पहुंचकर मुख्यमंत्री ने बरगद के छांव में चौपाल लगाया। उन्होने कहा कि आपकी दुख-तकलीफ को साझा करने आया हूं। चौपाल के दौरान  मुख्यमंत्री ने नन्हें बच्चों को पुचकारा और मासूम को गोद में लेकर प्यार भी किया। मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और सहृदयता को ग्रामीणों ने जमकर पसंद किया। 

बरगद की छांव में साय की चौपाल

सहसपुर पहुंचते ही लोगों मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान हेलीकाफ्टर को देखने ग्रामीणों में जमकर होड़ देखने को मीली। साय ने सहसपुर गांव के पुराने बरगद के नीचे चापरपाई बिछाकर ग्रामीणों से संवाद किया। शासन की योजनाओं को लेकर ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना से लेकर नल जल योजना, धान खरीदी, स्कूल में बच्चों की शिक्षा समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर पूछताछ किया।

साय ने कहा कि हमारी सरकार को मात्र डेढ़ साल ही हुए हैं। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई गारंटी को पूरा कर दिया है। सरकार बनते ही 18 लाख आवास को स्वीकृति दिया।किसानों को 2 साल का बकाया बोनस भी दिया। धान की कीमत बढ़ाकर 3100 रुपये कर दिया है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सुशासन तिहार का तीसरा चरण है। शुरुआती चरणों में सभी से समस्याओं से सम्बंधित आवेदन लिए गए।  अदिकारी आवेदनों का निराकरण कर रहे हैं।  मैं स्वयं आपके अधिकारियों के साथ पहुंचा हूँ। और जानने का प्रयास कर रहा हूं कि आपके आवेदन का निराकरण किया गया है या नहीं…। यदि कोई परेशानी है तो उसका मौके पर ही निराकरण किया जाए।

महतारी वंदन से बड़ी राहत

मुख्यमंत्री को महतारी वंदन योजना की एक हितग्राही ने बताया कि योजना से मिली राशि से परिवार और बच्चों की जरूरतों को पूरी करती है। हर माह महतारी वंदन योजना की राशि से घर की छोटी बड़ी समस्या का निराकरण हो जाता है।

सहसपुर को सीएम ने दिया तोहफा

मुख्यमंत्री ने सहसपुर में चौपाल के दौरान ग्रामीणों की मांग को पूरा किया। गांव में हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन का तोहफा दिया। 13 वीं-14 वीं शताब्दी में फणीनागवंशी कालीन शिव और हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस बार महाशिवरात्रि का मेला भी करूंगा। मुख्यमंत्री साय ने सहसपुर में 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन का भी एलान किया।

चौपाल में स्थानीय विधायक ईश्वर साहू समेत प्रदेश के आलाधिकारी मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह और सीएण सचिव पी. दयानन्द विशेष रूप से मौजूद थे।

चौपाल में बच्चों से किया प्यार

मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान मासूम बच्चे को गोद मं लेकर प्यार किया। माता पिता को निर्देश दिया कि अच्छा पालन पोषण करें। पढ़ा लिखाकर बड़ा आदमी बनायें।

Back to top button