स्वास्थ्य सेवाओं की सख्त निगरानी, अनुपस्थित मिली 4 एएनएम को नोटिस

राजस्थान के भणियाणा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।
ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी (बीसीएमओ) डॉ. देवव्रत चौधरी ने मंगलवार को कई उपस्वास्थ्य केन्द्रों और राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलसूंड का औचक निरीक्षण किया, जिसमें लापरवाही सामने आने पर चार एएनएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
बीसीएमओ के अनुसार, हर मंगलवार को सभी चिकित्सा संस्थानों पर ‘शक्ति दिवस’ मनाया जाता है, जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा होती है और लोगों को जागरूक किया जाता है।
निरीक्षण के दौरान झलोड़ा भाटियान, नेतासर, मदुरासर और चांदनी मेघासर के उपस्वास्थ्य केन्द्र बंद मिले, जहां पर तैनात एएनएम अनुपस्थित थीं। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया।
निरीक्षण के दौरान अन्य स्वास्थ्य केंद्रों की भी गहन जांच की गई और वहां चल रहे शक्ति दिवस शिविरों का जायजा लिया गया।
बीसीएमओ डॉ. चौधरी ने चिकित्सा कर्मियों और एएनएम को सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का अधिकतम प्रचार-प्रसार करने और पात्र परिवारों तक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत चिन्हित पंचायतों में आवश्यक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए।
ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर जितेंद्र बिस्सा ने आभा आईडी, ई-केवाईसी और टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान से संबंधित जानकारी साझा करते हुए इन कार्यों को समय पर पूरा करने की आवश्यकता जताई। इस निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।