rajasthan cabinet reshuffle- कैबिनेट में फेरबदल पर मुहर! इन विधायकों को मिल सकती है जिम्मेदारी
भजनलाल मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिल चुकी है। ऐसे में 30 अप्रेल से पहले फेरबदल देखने को मिल सकता है।ऐसे में परफॉर्मेंस के आधार पर फैसले लिए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में भाजपा को झटका लगने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने करीब 11 महीने पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन हाल ही में वे विभागीय कार्यों में सक्रिय दिखे, जिससे उनके राजनीतिक समीकरणों को लेकर चर्चाएं फिर तेज हो गईं।

rajasthan cabinet reshuffle :राजस्थान की राजनीति में बड़े बदलाव की पटकथा तैयार हो चुकी है और अब इसकी उलटी गिनती शुरू हो गई है। मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाएं तेज होने के साथ ही प्रदेश के कई मंत्रियों ने दिल्ली का रुख कर लिया है। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी आज दिल्ली पहुंचे हैं, जिससे अटकलें और तेज हो गई हैं कि भजनलाल सरकार में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो 30 अप्रैल से पहले मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल किए जाएंगे और कुछ मंत्रियों को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कैबिनेट फेरबदल को लेकर फ्री हैंड दे दिया है।
ऐसे में परफॉर्मेंस के आधार पर फैसले लिए जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में भाजपा को झटका लगने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने करीब 11 महीने पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन हाल ही में वे विभागीय कार्यों में सक्रिय दिखे, जिससे उनके राजनीतिक समीकरणों को लेकर चर्चाएं फिर तेज हो गईं।
अब खबर है कि उनके विभाग में बड़ा बदलाव किया जा सकता है, हालांकि वे मंत्री बने रह सकते हैं।
भाजपा आलाकमान इस बार मंत्रिमंडल में नए और परफॉर्मिंग चेहरों को मौका देने के मूड में है। ऐसे में बाली से पुष्पेंद्र सिंह, केकड़ी से शत्रुघ्न गौतम, निंबाहेड़ा से श्रीचंद कृपलानी और फलोदी से पब्बाराम विश्नोई का नाम चर्चा में है।
इनके साथ ही मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को प्रमोट करने की संभावनाएं हैं, जबकि कुछ मौजूदा राज्य मंत्रियों को कैबिनेट रैंक भी मिल सकती है। कई विधायकों को संसदीय सचिव के तौर पर अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।
राजनीतिक सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जल्द ही फिर से दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं, जहां नए मंत्रियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। दिल्ली से वापसी के बाद फेरबदल की औपचारिक घोषणा की जाएगी। इससे पहले सीएम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय केशव कुंज में वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की और भाजपा संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी विस्तार से चर्चा की थी।