Raigarh News- लाॅज में देह व्यापार, कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ें गए युवक-युवतियां

Raigarh News/रायगढ़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। जहां खरसिया थाना क्षेत्र में देह व्यापार का बड़ा रैकेट पकड़ा गया है। पुलिस ने तेलीकोट धरसा रोड स्थित एक लॉज में छापा मारकर इस गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान लॉज के कमरे में चार युवतियां और तीन युवक आपत्तिजनक हालत में मिले, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।
पुलिस को इस अवैध गतिविधि की जानकारी मुखबिर के माध्यम से मिली थी। सूचना की पुष्टि के लिए पुलिस ने एक पॉइंटर को लॉज में भेजा।
पॉइंटर द्वारा गतिविधियों की पुष्टि होते ही पहले से तैनात पुलिस टीम ने तत्काल लॉज में दबिश दी। आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए युवक-युवतियों को खरसिया थाने लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में आईपीएस हर्षित मेहर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। वहीं, छापेमारी के समय लॉज मालिक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।
मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है, जो इस रैकेट की गंभीरता को उजागर करता है।
पुलिस अब इस गिरोह के पीछे जुड़े बड़े नेटवर्क की जांच में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि इस लॉज के माध्यम से लंबे समय से देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित हो रहा था।