Sports

IPL 2025-मोहम्मद सिराज का आईपीएल में धमाका: आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन, जहीर खान को पीछे छोड़ा

IPL 2025-मोहम्मद सिराज आईपीएल में लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का हिस्सा रहे, लेकिन इस सीजन में उनकी कहानी पूरी तरह बदल गई। कभी जिस टीम के लिए वह अपना सर्वस्व झोंक देते थे, अब उसी टीम के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा रहे हैं।

यही तो आईपीएल का रोमांच है, जहां एक सीजन में साथी रहे खिलाड़ी अगले ही सीजन में विरोधी बन जाते हैं। इस बार सिराज गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने अपनी पुरानी टीम आरसीबी के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। इस मुकाबले में सिराज ने तीन अहम विकेट लेकर जहीर खान को भी पीछे छोड़ दिया और आईपीएल इतिहास में एक नया मुकाम हासिल किया।

आरसीबी के खिलाफ इस मैच में सिराज ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को चलता किया, फिर देवदत्त पडिक्कल को भी सस्ते में निपटा दिया। इसके बाद उन्होंने तूफानी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को भी आउट कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

सिराज की गेंदबाजी इतनी शानदार रही कि उन्होंने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया

इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है, जिन्होंने 52 विकेट लिए हैं। अब मोहम्मद सिराज 29 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जहीर खान ने यहां 28 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर विनय कुमार हैं, जिनके नाम 27 विकेट दर्ज हैं।

आईपीएल में सिराज का करियर भी शानदार रहा है।

उन्होंने अब तक 96 मैचों में 109 विकेट चटकाए हैं। अपने पहले सीजन में जब वह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल रहे थे, तब उन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट लिए थे। इस साल गुजरात टाइटंस के लिए भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है, जहां वह 3 मैचों में 5 विकेट ले चुके हैं

Back to top button