Chhattisgarh

Chhattisgarh Naxal Encounter-नक्सलियों पर बड़ा प्रहार, सुकमा और बीजापुर में 18 ढेर.. 2025 में अब तक 117 नक्सली मारे गए

Chhattisgarh Naxal Encounter-छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है।

Chhattisgarh Naxal Encounter-शनिवार को सुकमा के केरलापाल इलाके में हुई जबरदस्त मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए, वहीं बीजापुर जिले के बासागुड़ा में एक अन्य मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर कर दिया गया। इस तरह एक ही दिन में 18 नक्सलियों को मार गिराया गया है।

Chhattisgarh Naxal Encounter-विशेष ऑपरेशन के तहत सीआरपीएफ और डीआरजी के 500 जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। रात में जंगलों में घेराबंदी कर शनिवार सुबह ऑपरेशन शुरू किया गया, जो करीब दो घंटे तक चला।

Chhattisgarh Naxal Encounter-इस दौरान 17 नक्सलियों को मार गिराया गया, जिनमें 25 लाख के इनामी दरभा कमेटी मेंबर और नक्सल कमांडर कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा भी शामिल था। बुधरा झीरम घाटी हमले में शामिल था, जो अब सुरक्षा बलों के निशाने पर था।

Chhattisgarh Naxal Encounter-सुरक्षाबलों को इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं, जिनमें एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर और बीजीएल लॉन्चर शामिल हैं।

इसके अलावा नक्सलियों के कई ठिकानों से विस्फोटक सामग्री भी मिली है, जिससे उनके आगे की साजिशों का खुलासा होने की उम्मीद है।

बीजापुर में हुए दूसरे एनकाउंटर में डीआरजी और कोबरा 210 की संयुक्त टीम ने एक नक्सली को मार गिराया। टेकामेटा और नरसापुर के जंगलों में सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक नक्सली ढेर हो गया और उसके पास से हथियार बरामद हुए।

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि इस साल अब तक 117 नक्सली मारे जा चुके हैं।

मुठभेड़ में मारे गए 17 नक्सलियों में से अब तक 7 की पहचान हो चुकी है, जिनमें दरभा डिवीजन सचिव कुहड़ामी जगदीश, एसीएम रोशन उर्फ भीमा पोडियम, केरलापाल एरिया कमेटी डीएकेएमएस अध्यक्ष सलवम जोगी, डिवीजन सीएनएम अध्यक्ष माड़वी देवे, सुरक्षा दलम कमांडर दसरी कोवासी, पार्टी सदस्या हूंगी और प्लाटून मेडिकल टीम प्रभारी हिड़मे कोरमागोंदी शामिल हैं।

Back to top button
close