Tamil Actress Shruti Narayanan’s Video Leaked- तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन का फेक वीडियो वायरल

Tamil Actress Shruti Narayanan’s Video Leaked-तमिल फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री की उभरती हुई एक्ट्रेस श्रुति नारायणन इन दिनों एक बड़े विवाद में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक कथित कास्टिंग काउच वीडियो लीक होने का दावा किया जा रहा है।
Tamil Actress Shruti Narayanan’s Video Leaked-यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की नेकेड नजर आ रही है और उसका चेहरा काफी हद तक श्रुति से मिलता-जुलता दिख रहा है। हालाँकि, कई लोगों का मानना है कि यह डीपफेक या एआई जनरेटेड वीडियो हो सकता है। इस पूरे विवाद पर अब श्रुति नारायणन का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए इसे शेयर करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है।
Tamil Actress Shruti Narayanan’s Video Leaked-श्रुति ने इस फेक वीडियो को लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और कहा कि यह उनके और उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल समय है। उन्होंने वीडियो को शेयर और वायरल कर रहे लोगों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा,
“आप लोगों के लिए यह बस एक मजाक और मनोरंजन हो सकता है, लेकिन मेरे और मेरे परिवार के लिए यह बहुत मुश्किल घड़ी है। इसे संभालना बेहद मुश्किल हो रहा है। मैं भी एक लड़की हूं और मेरी भी एक फैमिली है। लेकिन आप सभी मेरी सिचुएशन को और बुरा बना रहे हैं।”
Tamil Actress Shruti Narayanan’s Video Leaked-श्रुति ने लोगों से अपील की कि इस वीडियो को न फैलाएं और आगे कहा,
“अगर आपको कुछ वायरल करना है, तो पहले अपनी मां, बहन या गर्लफ्रेंड के वीडियोज देखो। उनकी भी वही बॉडी है, जो मेरी है। पहले उन्हें इंजॉय करो, फिर किसी और को वायरल करना।”
एक्ट्रेस ने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे वीडियो असली हो या डीपफेक, इसे शेयर करना भारतीय कानून के तहत अपराध है। उन्होंने कहा कि इस वीडियो को वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और इसके लिए उन्होंने उन धाराओं की लिस्ट भी शेयर की जिनके तहत दोषियों पर एक्शन लिया जा सकता है।
श्रुति नारायणन ने लिखा,”इस तरह के लीक वीडियो किसी की भी जिंदगी बर्बाद कर सकते हैं। इंसान बनो और समझदारी से काम लो। ऐसे वीडियो को शेयर करना आईटी एक्ट और साइबर लॉ के तहत दंडनीय अपराध है। अगर आप इसे फैलाते हैं, तो आप पर सख्त लीगल एक्शन लिया जाएगा।”
श्रुति नारायणन चेन्नई की रहने वाली 24 वर्षीय तमिल एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तमिल टेलीविजन इंडस्ट्री से की थी और सीरियल ‘सिरागडिक्का आसाई’ से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर काम किया। एक्टिंग के अलावा वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ऑडिशन वीडियो और रील्स शेयर करती रहती हैं।