नशीली दवा परिवहन करते दो गिरफ्तार…आरोपियों पर एनडीपीएस का अपराध दर्ज..नाइ़ट्रा समेत बाइक और नगद बरामद
आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद

बिलासपुर—सकरी पुलिस ने आपरेशन प्रहार चलाकर अवैध नशीली दवा बिक्री के जुर्म में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 180 नग नाईट्रोजन टेबलेट बरामद कर आरोपी को जेल दाखिल कराया है। पुलिस ने नगद समेतमोटर सायकल भी बरामद किया है। पकड़ेगए आरोपिोयं का नाम विनय साहू और हर्ष टेकवानी है। दोनो आरोपी रतनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि सकरी पुलिस ने नशा के कारोबार करने वालो को पकड़ा है। मुखबीर से पुलिस को जानकारी मिली कि सफेद रंग की मोटर सायकल से दो लोग प्रतिबंधित अवैध नशीली टेबलेट बिक्री करने सकरी बायपास से होकर बिलासपुर की ओर जा रहे है।
जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने भवानी ढाबा के पास घेराबंदी कर आरोपियों को रोका। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम रतनपुर निवासी विनय साहू और .हर्ष टेकवानी बताया। पुलिस ने छानबीन के दौरान आरोपी विनय साहू के कब्जे से 100 नग नाइट्रोजन टेबलेट और नगदी समेत एक मोटर सायकल बरामद किया है। इसके अलावा हर्ष टेकवानी के कब्जे से 80 नग नाईट्रोजन टेबलेट और नगद जब्त किया है। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।