Chhattisgarh

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त पदों पर पात्र-अपात्र सूची जारी

रायगढ़/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 211 रिक्त विभिन्न पदों पर गत दिवस आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों के जांच उपरांत दावा-आपत्ति मंगाए गए थे। दावा-आपत्तियों के निराकरण उपरांत पात्र एवं अपात्र सूची रायगढ़ जिले के वेबसाइट www.raigarh.gov.in में अपलोड किया गया है।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने छत्तीसगढ़ महिला कोष अंतर्गत सक्षम योजना के तहत 07 महिलाओं को रोजगार से जोडऩे हेतु 9 लाख 20 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है।

जिन महिलाओं को ऋण राशि स्वीकृत की गई है उनमें शांति बाई राठिया ग्राम-छोटे गुमड़ा वि.ख. घरघोड़ा को कृषि कार्य हेतु 80 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार ज्योति धनवार ग्राम-छोटे गुमड़ा वि.ख.घरघोड़ा को कृषि कार्य हेतु 80 हजार, मूंगामती राठिया ग्राम-खडग़ांव तहसील धरमजयगढ़ को बकरी एवं गाय पालन हेतु 1 लाख 20 हजार, प्रेमलता अगरिया ग्राम-शेरबन दर्रीडीह पो.ओंगना धरमजयगढ़ को मुर्गी पालन एवं आटा चक्की हेतु 1 लाख 20 हजार, मंजू भीष्म रेलवे लाईन पारा किरोड़ीमल नगर रायगढ़ को टेंट सामान हेतु 2 लाख, सुकांती चौहान ग्राम-सहसपुरी तहसील व जिला-रायगढ़ को कृषि कार्य हेतु  2 लाख, लक्ष्मीन कुर्रे कयाघाट एसईसीएल रोड रायगढ़ को सब्जी एवं फल दुकान हेतु 1 लाख 20 हजार रूपये स्वीकृत किए गए हैं

महिलाओं को रोजगार से जोडऩे हेतु ऋण राशि स्वीकृत होने पर इन्हें जिला कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री एल.आर.कच्छप ने शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्टर श्री गोयल ने विधवा/परित्याकता/तलाकशुदा एवं अविवाहित महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा इस योजना से जोडऩे हेतु निर्देशित किया है।

उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सक्षम योजना अंतर्गत विधवा/परित्याकता/ तलाकशुदा एवं 35 वर्ष से 45 वर्ष आयु के अविवाहित महिलाओं को रोजगार से जोडऩे हेतु 2 लाख रूपये तक की ऋण राशि सालाना 3 प्रतिशत ब्याज पर स्वीकृत की जाती है।

Back to top button