Chhattisgarh

PPT Exam: पीपीटी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ

Ppt exam/ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में शासकीय पॉलीटेक्निक नारायणपुर में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष कम्प्युटर साइंस 30 सीट, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड टेलीकम्युनिकेशन 15 सीट, सूचना प्रौद्योगिकी 31 सीट में प्रवेश हेतु स्थानीय निवासी अभ्यर्थी व्यापम द्वारा आयोजित पीपीटी प्रवेश परीक्षा के लिए निःशुल्क व्यापम वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Ppt exam।इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से शासकीय पॉलीटेक्निक नारायणपुर एवं प्रदेश के विभिन्न पॉलीटेक्निक संस्थानों में प्रवेश मिलेगा।

आवेदन प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक नारायणपुर के अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा फार्म भरने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने में कठिनाई हो रही है, वे शासकीय पॉलीटेक्निक नारायणपुर से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

राज्य शासन के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमी लेयर) के अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक नारायणपुर से संपर्क कर सकते है।

ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2025 सायं 5 बजे तक, त्रुटि सुधार 12 से 14 अप्रैल सायं 5 बजे तक तथा 1 मई को संभावित परीक्षा तिथि निर्धारित किया गया है।

Back to top button