Bilaspur- अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई..दूसरे दिन 3 परिवारों को आवास में किया गया शिफ्ट, 70 अतिक्रमण हटाया गया
अतिक्रमण और विस्थापन कार्य एक साथ

Bilaspur-अपोलो मार्ग में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार को हुए कार्रवाई के बाद शेष अतिक्रमण को हटाते हुए नगर निगम ने बुधवार को 70 दुकानों को तोड़ा और कुछ को स्थानांतरित किया जिसमें ठेला गुमटी शामिल थे।
वहीं 3 मकानों को भी हटाया गया है,जिसमें निवासरत परिवारों को पहले बहतराई स्थित पीएम आवास में शिफ्ट किया गया। अपोलो मार्ग में अवैध रूप से कब्जा कर बनाए मकान में रहने वाले लोगों के विस्थापन के लिए नगर निगम ने तैयारी पूर कर रखी थी.
अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ विस्थापन का कार्य भी जारी है,निगम कमिश्नर के निर्देश पर इंजीनियर और अधिकारियों की एक अलग टीम विस्थापन कार्य में लगी है।
हटाए गए मकानों के सामान को शिफ्ट करने के लिए बकायदा निगम ने गाड़ी की व्यवस्था किया है और कर्मचारियों को तैनात किया है। पहले दिन की कार्रवाई में 127 दुकानों और 23 मकानों को हटाया गया था।
अतिक्रमण हटाने के अभियान के पहले चरण के तहत वसंत विहार तिराहे से मानसी लाॅज तक लगभग 200 पक्का-कच्चा दुकान और 30 मकान अतिक्रमण के रूप में चिन्हित किया गया था। जिन्हें स्वयं से कब्जा हटाने निगम द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। सड़क चौड़ीकरण के बाद आवागमन के लिए राहगीरों को पक्की और चौड़ी सड़क मिलेगी।