india

25 करोड़ की ज्वेलरी लूट, पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, कई निलंबित

बिहार के भोजपुर जिले में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हुई 25 करोड़ की लूट ने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है।

इस हाई-प्रोफाइल डकैती के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दारोगा मनोज तिवारी और सिपाही स्वीटी कुमारी समेत कई पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सोमवार को गोपाली चौक इलाके में स्थित इस शोरूम में दिनदहाड़े छह हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। सुबह करीब 11 बजे लुटेरे दुकान में घुसे और बंदूक की नोक पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया।

पूरे 30 मिनट तक यह लूटपाट चलती रही और फिर आरोपी कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए। इस पूरी घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई थी, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

पुलिस ने इस लूट के तुरंत बाद ऑपरेशन शुरू किया और मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटे गए गहनों से भरे दो बैग बरामद किए गए। हालांकि, बाकी आरोपी अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इस लापरवाही को लेकर भोजपुर एसपी ने ERV-4 डायल-112 प्रभारी, क्रॉस मोबाइल और आरा नगर थाना के कई पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया है।

इस सनसनीखेज डकैती ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Back to top button