india

नकली नोट बनाने का आरोपी युवक गिरफ्तार

जयपुर।राजस्थान में जयपुर के अमरसर ने थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली मुद्रा बनाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार करके उससे एक लाख पांच हजार रुपये के नकली नोट और नकली नोट बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किये हैं।

पुलिस उप महानिरीक्षक सह-पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से नकली नोट बनाने की सूचना मिली।

इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां के नेतृत्व में गठित दल ने अमरसर क्षेत्र में धानोता गांव से पहले राडावास में नाकाबंदी करके मोटर साइकिल पर आ रहे एक युवक सचिन यादव को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास 100 रुपये के 390, 200 रुपये के 330 सहित कुल एक लाख पांच हजार रुपये के नकली नोट पाये गये

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत की संस्कृति की दुनिया में विशिष्ट पहचान बताते हुए कहा है कि रंगीलों राजस्थान का होली से विशेष लगाव है और इस मौके लोगों को अंत्योदय का संकल्प लेना चाहिए।

श्री शर्मा गुरूवार को सांगानेर क्षेत्र स्थित गार्डन में होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि- महर्षियों ने गौरवशाली संस्कृति को मजबूत करने का काम किया है।

उन्होंने होली के पर्व को खुशी एवं उल्लास का प्रतीक बताते हुए कहा कि रंगों के त्योहार पर सभी अपने गिले शिकवे भुलाकर होली के रंग में रंग जाते है।

रंगों के साथ राजस्थान का लगाव भी बहुत गहरा है। हमारे प्रदेश को तो रंग रंगीलो राजस्थान कहा जाता

Back to top button