Jabalpur Bridge Construction Accident : निर्माणाधीन पुल पर भीषण हादसा..पिलर की सेंट्रिंग गिरने से एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Jabalpur Bridge Construction Accident/मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, जहाँ ललपुर–न्यू भेड़ाघाट क्षेत्र में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा बनाए जा रहे एक पुल पर रविवार रात भीषण हादसा हो गया।
निर्माणाधीन पुल के एक पिलर की सेंट्रिंग अचानक असंतुलित होकर गिर गई, जिसकी चपेट में आने से वहाँ काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। इस दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 36 वर्षीय मुरसेलिम एसके (पिता नईरुद्दीन) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला था।
वहीं, घायलों में बिहार और पश्चिम बंगाल के दो अन्य श्रमिक शामिल हैं। हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और वहाँ मौजूद अन्य कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें भी घटनास्थल पर पहुँच गईं।
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृतलाल साहू ने बताया कि यह हादसा रविवार रात करीब 8:30 बजे हुआ। घायलों की पहचान 23 वर्षीय पंडित राहिल और 20 वर्षीय राजेश्वर के रूप में हुई है।
दोनों को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, पंडित राहिल के दाहिने हाथ और पैर में फ्रैक्चर है, जबकि राजेश्वर के दाहिने पैर में फ्रैक्चर के साथ-साथ बाएं हाथ में भी गंभीर चोट आई है। डॉक्टरों की टीम दोनों घायलों की स्थिति पर नजर रख रही है।Jabalpur Bridge Construction Accident
इस हादसे के बाद प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुल के निर्माण कार्य को फिलहाल पूरी तरह रोक दिया है। एसडीएम शहपुरा और एनएचआई के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिर भारी-भरकम सेंट्रिंग अचानक असंतुलित कैसे हो गई और क्या निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया जा रहा था।Jabalpur Bridge Construction Accident





