BilaspurChhattisgarh
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय कांग्रेसी पार्टी से निष्कासित..कांग्रेस नेता ब्रम्हदेव का आरोप…तीनों ने किया खुलाघात..जिला अध्यक्ष ने 6 साल के लिए निकाला
वार्ड 42 के पार्षद प्रत्याशी की शिकायत पर कार्रवाई

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—नगर निगम चुनाव के दौरान पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार प्रसार और निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन के आरोप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अभयनारायण राय को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने पार्टी के दो अन्य सदस्य मनिहार निषाद और इशहाक कुरैशी को भी 6 साल के लिए कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मामले में वार्ड क्रमांक 42 के कांग्रेस प्रत्याशी ब्रम्हदेव सिंह ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को चुनाव के दौरान अभय नारायण राय पर खुलाघात करने का लिखित आरोप लगाया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभयनारायण राय समेत दो अन्य सदस्य मनिहार निषाद और इशहाक कुरैशी को 6 साल के लिए कांग्रेस को पार्टी से बाहर कर दिया है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैच को वार्ड क्रमांक 42 के कांग्रेस प्रत्याशी ने खुलाघात का लिखित शिकायत दिया था।
मामले में कांग्रेस नेता ब्रम्हदेव सिंह ने पीसीसी को बताया कि अभयनारायण राय ने चुनाव के दौरान नारियल छाप प्रत्याशी को खुला समर्थन किया। इसके अलावा इशहाक कुरैशी और मनिहार निषाद के साथ उसके साथ खुलाघात किया है। इससे ना केवल पार्टी की छवि धूमिल हुई है। बल्कि मानसिक और आर्थिक के अलावा तीनों बहुत नुकसान किया है। पत्र में ब्रम्हदेव ने यह भी लिखा है कि यद्यपि इस दौरान हाथ जोड़कर अभय से निवेदन किया। बावजूद इसके खुलाघात करने से बाज नहीं आए।
पीसीसी के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने अभय नारायण राय समेत तीनों को पार्टी से 6 साल के बाहर का रास्ता दिखाया है।