LIVE UPDATE
Big news

Padam Awards 2026: पद्म पुरस्कारों का ऐलान, अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण, शिबू सोरेन को पद्म भूषण, देखें पूरी लिस्ट

Padam Awards 2026/सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है. इस बार 5 लोगों को पद्म विभूषण, 13 को पद्म भूषण और 114 नायकों को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण पुरस्कार मिला है, जबकि झारखंड राज्य के लिए आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले नेता शिबू सोरेन को मरणोपरांत पद्म भूषण मिला है.

Padam Awards 2026/इनके अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे भगत सिंह कोश्यारी को भी पद्म भूषण पुरस्कार दिया गया है.

Padam Awards 2026/चुनावी राज्य केरल से आने वाले 8, तमिलनाडु से 13, बंगाल से 11 और असम से 5 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश से 11 और महाराष्ट्र से 16 लोगों को पद्म पुरस्कार मिला है.

धर्मेंद्र समेत 5 लोगों को मिला पद्म विभूषण/Padam Awards 2026

अभिनेता धर्मेंद्र को कला के लिए और वीएस अच्युतानंदन को सामाजिक कार्यों के लिए मरणोपरांत पद्म विभूषण मिला है. इनके अलावा, केरल से आने वाले केटी थॉमस को सामाजिक कार्यों के लिए और पी नारायणन को साहित्या और शिक्षा के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है, जबकि यूपी से आने वाले एन. राजम को कला के लिए पद्म विभूषण मिला है.

Back to top button
close