LIVE UPDATE
Big news

Rashtrapati Bhavan Amrit Udyan Timing- 3 फरवरी से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का भव्य अमृत उद्यान, फ्री एंट्री के साथ मिलेगी खास बस सेवा

Rashtrapati Bhavan Amrit Udyan Timing/दिल्ली के दिल में स्थित राष्ट्रपति भवन का विश्व प्रसिद्ध ‘अमृत उद्यान’ एक बार फिर अपनी खूबसूरती और रंग-बिरंगे फूलों की छटा बिखेरने के लिए तैयार है।

Rashtrapati Bhavan Amrit Udyan Timing/प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी देते हुए राष्ट्रपति सचिवालय ने घोषणा की है कि अमृत उद्यान 3 फरवरी से 31 मार्च 2026 तक आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

अपनी भव्यता और दुर्लभ फूलों के लिए मशहूर यह उद्यान पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है और हर साल इसे देखने के लिए देशभर से लाखों लोग पहुंचते हैं। अगर आप भी इस बार बसंत की रंगत का आनंद लेने के लिए अमृत उद्यान जाने का मन बना रहे हैं, तो इसके समय और प्रवेश से जुड़ी जानकारियों को समझना बेहद जरूरी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, उद्यान सप्ताह में छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा, हालांकि प्रवेश केवल शाम 5:15 बजे तक ही दिया जाएगा।

सोमवार का दिन उद्यान के रखरखाव के लिए सुरक्षित रखा गया है, इसलिए इस दिन यह आम जनता के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा, 4 मार्च को होली के त्योहार के अवसर पर भी उद्यान बंद रहेगा। इस बार भी अमृत उद्यान में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया है। आगंतुक अपनी सुविधा के अनुसार राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं या फिर सीधे मौके पर पहुंचकर वहां लगे ‘स्वयं-सेवा कियोस्क’ से टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

Rashtrapati Bhavan Amrit Udyan Timing/उद्यान में प्रवेश के लिए राष्ट्रपति भवन का गेट नंबर 35 निर्धारित किया गया है। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक जाने के लिए पर्यटकों को मुफ्त शटल बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह बस सेवा सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी। इन बसों पर ‘अमृत उद्यान के लिए शटल सेवा’ का बैनर लगा होगा, जिससे यात्री इन्हें आसानी से पहचान सकेंगे। मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 की दूरी करीब 2 किलोमीटर है, जिसे इस शटल सेवा के जरिए बेहद आसानी से तय किया जा सकता है।

अमृत उद्यान पहुंचने के लिए यातायात के अन्य साधन भी सुलभ हैं। यदि आप रेल मार्ग से आ रहे हैं, तो नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली या निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से टैक्सी या ऑटो के जरिए सीधे गेट नंबर 35 तक पहुंच सकते हैं। वहीं सड़क मार्ग से आने वाले पर्यटक सीधे नॉर्थ एवेन्यू के पास स्थित गेट नंबर 35 का रुख कर सकते हैं। राष्ट्रपति भवन का यह उद्यान न केवल फूलों की विविधता के लिए जाना जाता है, बल्कि यह शांति और सुकून का एक बेहतरीन केंद्र भी है.Rashtrapati Bhavan Amrit Udyan Timing

Back to top button
close