LIVE UPDATE
Chhattisgarh

बसंत उत्सव में सजा बाल मेला, बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास का रंगीन मंच

खेल, कला और संस्कार का संगम बना बाल मेला, बच्चों ने दिखाया हुनर

रामानुजगंज (पृथ्वी लाल केशरी)….बसंत उत्सव के उल्लास भरे माहौल में साई बाबा पब्लिक स्कूल का परिसर बच्चों की हंसी, रंगों और रचनात्मकता से गुलजार नजर आया, जब विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया। यह आयोजन केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को मंच देने का सशक्त प्रयास बनकर सामने आया।

विद्यालय के संचालक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि बाल मेले का उद्देश्य बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ व्यवहारिक अनुभव देना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने हुनर को पहचान सकें। इसी सोच के तहत मेले में खेल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रचनात्मक गतिविधियां और खानपान के स्टॉल लगाए गए, जिनका संचालन बच्चों की सहभागिता से किया गया।

मेले में पेंटिंग, गायन और अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और आत्मविश्वास का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि सीखने की प्रक्रिया जब उत्सव में बदल जाती है, तो उसका असर कहीं अधिक गहरा होता है।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में अभिभावकों और अतिथियों की मौजूदगी ने आयोजन को और भी जीवंत बना दिया। इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता, अजय सोनी, मनोज दुबे, संजय गुप्ता, धर्म प्रकाश केशरी, विकास गुप्ता और शिवकुमार यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।कॉलेज लाइफ के दौरान से पत्रकारिता से गहरा जुड़ाव हुआ।इसी दौरान दैनिक समय से जुडने का अवसर मिला।कहानी,कविता में विशेष दिलचस्पी ने पहले तो अधकचरा पत्रकार बनाया बाद में प्रदेश के वरिष्ठ और प्रणम्य लोगों के मार्गदर्शन में संपूर्ण पत्रकारिता की शिक्षा मिली। बिलासपुर में डिग्री लेने के दौरान दैनिक भास्कर से जु़ड़ा।2005-08 मे दैनिक हरिभूमि में उप संपादकीय कार्य किया।टूडे न्यूज,देशबन्धु और नवभारत के लिए रिपोर्टिंग की।2008- 11 के बीच ईटीवी हैदराबाद में संपादकीय कार्य को अंजाम दिया।भाग दौड़ के दौरान अन्य चैनलों से भी जुडने का अवसर मिला।2011-13 मे बिलासपुर के स्थानीय चैनल ग्रैण्ड न्यूज में संपादन का कार्य किया।2013 से 15 तक राष्ट्रीय न्यूज एक्सप्रेस चैनल में बिलासपुर संभाग व्यूरो चीफ के जिम्मेदारियों को निभाया। 1998-2000 के बीच आकाशवाणी में एनाउँसर-कम-कम्पियर का काम किया।वर्तमान में www.cgwall.com वेबपोर्टल में संपादकीय कार्य कर रहा हूं।
Back to top button
close