गणतंत्र दिवस पर होगा ओंकारेश्वर महादेव मंदिर प्रतिभा सम्मान वर्ष 2025 के पुरस्कारों का वितरण

बिलासपुर । ओंकारेश्वर महादेव मंदिर सागा लेआउट शुभम विहार बिलासपुर द्वारा ओंकारेश्वर महादेव मंदिर प्रतिभा सम्मान वर्ष 2025 के पुरस्कारों का वितरण गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया जाएगा। ओंकारेश्वर महादेव मंदिर प्रतिवर्ष शिक्षा ,कला, साहित्य, चिकित्सा, समाज सेवा ,लोक संस्कृति और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करता है ।
ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के संरक्षक एवं अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने इस वर्ष के लिए साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा , समाज सेवा , संस्कृति, कला और सनातन संस्कृति के लिए चयन कर लिया है । उन्होंने बताया कि साहित्य में श्री मकरध्वज श्रीवास्तव , शिक्षा में कुमारी सहज प्रीत कौर, चिकित्सा में डॉ. अमरेंद्र सहित समाज , संस्कृति एवं सनातन धर्म हेतु क्रमशः श्रीमती रीना झा ,आर.पी.सिंह और अखिलानंद पांडेय को सम्मानित किया जाएगा ।
यह सम्मान ओंकारेश्वर महादेव मंदिर परिसर सागा लेआउट में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दिया जाएगा। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।





