Chhattisgarh

CG News: काउंटिंग को लेकर सचिव की वीसी, पहले महापौर/अध्यक्ष और उसके बाद पार्षद के लिए होगी मतगणना

Cg news।राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सर्वेश्वर भूरे ने परसों होने वाली मतगणना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए‌ उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा की।

Cg news।उन्होंने कहा EDB की गणना रिटर्निंग अधिकारी के टेबल पर की जायेगी।

गणना सबसे पहले महापौर/अध्यक्ष पद के लिए और उसके बाद क्रमशः वार्डवार (वार्ड क्रं. 1 से प्रारंभ करते हुए) की जायेगी। जिस पद/वार्ड के मतपत्र खोले जा रहे हों उसके अभ्यर्थियों या अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सारी कार्रवाई होगी।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बताया गया कि एक वार्ड के सभी मतदान केन्द्रों की मतगणना एक ही टेबल पर होगी।

मतदान केन्द्रों की संख्या अधिक होने पर आयोग की अनुमति से अधिकतम दो टेबल लगाये जा सकते हैं। परंतु एक एक कर मतदान केन्द्रवार ही मतगणना होगी, न कि सभी मशीनें एक साथ गणना में शामिल कर ली जायेंगी।

यदि किसी मतदान केन्द्र पर मतदान के दौरान मशीन बदली गयी हो तो उस केन्द्र की सभी मशीनें एक ही चक्र में गिनी जायेंगी।

यदि किसी मतदान केंद्र पर एक से अधिक ईव्हीएम का उपयोग किया गया है तो संबंधित राउंड में सभी मशीनें (CU) एक साथ दी जाएगी और उनकी उसी राउंड में गणना की जाएगी।

किसी भी स्थिति में एक राउंड की सभी मशीनें हटाये जाने के बाद ही अगले राउंड की मशीनें गणना के लिए लायी जाएंगी।

Back to top button