Chhattisgarh
EXAM SCHEDULE CIVIL JUDGE: व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा की समय सारणी जारी

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
EXAM SCHEDULE CIVIL JUDGE: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने व्यवहार न्यायाधीश (कनिष्ठ श्रेणी परीक्षा 2024)की समय सारणी जारी कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा 2024 की लिखित परीक्षा 18 May रविवार को जिला बिलासपुर, दुर्ग भिलाई और रायपुर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा के लिए आयोग परीक्षा तिथि के 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग किसी भी अभ्यर्थी को पृथक से प्रवेश पत्र व्यक्तिसह नहीं भेजेगा।EXAM SCHEDULE – CIVIL JUDGE (JUNIOR DIVISION) EXAM-2024 (04-03-2025)