बीजापुर में बड़ी सनसनी — डेढ़ महीने से लापता 3 फेरीवाले, नक्सली साजिश की गंध!

बीजापुर… बस्तर संभाग के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर से एक बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आ रही है। यहां तीन फेरीवाले पिछले डेढ़ महीने से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। परिजनों को आशंका है कि नक्सलियों ने शक के आधार पर उन्हें अगवा कर लिया हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक, ये फेरीवाले ग्रामीण इलाकों में घूम-घूमकर कपड़े, कंबल और तिरपाल बेचने का काम करते थे। अचानक इनका संपर्क टूटने और घर न लौटने से परिवारों में गहरी चिंता है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक न तो किसी नक्सली संगठन की तरफ से जिम्मेदारी ली गई है और न ही पुलिस ने अपहरण की पुष्टि की है।
इस बीच, यह मामला राजनीतिक बहस का केंद्र भी बन गया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी. राजा ने सोमवार को केंद्र सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार को नक्सलियों द्वारा दिए गए प्रस्ताव को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए चेतावनी दी —
“अगर भाजपा और आरएसएस सत्ता में रहे, तो भारत का भविष्य साम्राज्यवादी होगा। हमें संविधान और देश को बचाना है तो इनसे सत्ता छीननी होगी।”
वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘भारत मंथन 2025’ के समापन सत्र में ऐलान किया कि भारत सरकार 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करने के लक्ष्य पर अडिग है। शाह ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ जंग केवल सशस्त्र अभियानों से नहीं जीती जा सकती, इसके पीछे की विचारधारा को भी खत्म करना होगा।