Big newsBilaspurChhattisgarh

चोरों को नहीं छोड़ेगी बिलासपुर पुलिस — साकेत अपार्टमेंट में डकैती के बाद कप्तान ने खुद संभाली कमान!

बिलासपुर…शहर के पॉश इलाके सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित साकेत अपार्टमेंट में दो फ्लैटों में हुई लाखों की चोरी की वारदात ने पुलिस को अलर्ट कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह खुद मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से समीक्षा की। उनकी सक्रियता से जांच में तेजी आई है और पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई ठोस सुराग हासिल कर लिए हैं।

दो फ्लैटों में एक  रात चोरी, निवासियों में दहशत

पहली घटना फ्लैट नंबर L-201 में हुई, जहां कई दिनों से बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोना-चांदी के जेवर और नगदी पार कर दिए। प्राथमिक अनुमान के अनुसार करीब लाख रूपयों से अधिक की चोरी हुई है।

दूसरी वारदात फ्लैट नंबर B-15 में हुई, जहाँ परिवार मंदिर दर्शन के लिए गया था। दोपहर लौटने पर दरवाज़ा टूटा मिला और करीब 25 ग्राम सोना व रूबी के गहने, जिनकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है, चोरी पाए गए।

इन दोनों घटनाओं से अपार्टमेंट निवासियों में स्वाभाविक रूप से दहशत का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस कप्तान की तत्परता ने लोगों में भरोसा भी जगाया।

कप्तान ने संभाली कमान, सीसीटीवी से जुडी कड़ियाँ

घटना की जानकारी लगते ही एसएसपी रजनेश सिंह घटनास्थल पहुँचे और फ्लैटों का मुआयना किया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आरोपियों को हर हाल में शीघ्र पकड़ा जाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया और कई संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

कप्तान ने अपील की कि नागरिक चौकन्ने रहें । किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें, ताकि अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई संभव हो सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि “आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस की पकड़ से कोई नहीं बच पाएगा।

पुलिस की सक्रियता से बढ़ा भरोसा

पूरे घटनाक्रम में सबसे उल्लेखनीय रहा कि वरिष्ठ पुलिस कप्तान खुद मौके पर पहुँचे और जांच की कमान संभाली। उनकी गंभीरता ने न केवल पुलिस टीम को अलर्ट किया, बल्कि शहरवासियों में भी यह संदेश गया कि बिलासपुर पुलिस अपराध पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

Back to top button
close