BilaspurChhattisgarh

बस स्टैंड में चोरों की दावत… ताले टूटे, व्यवस्था हिली!..बनाया वारदात स्टैंड…जनता पूछ रही कहा गयी पुलिस

बलरामपुर (पृथ्वी लाल केशरी)..नगर पालिका क्षेत्र के बस स्टैंड परिसर में बीती रात चोरों ने ऐसा तांडव मचाया कि सुबह होते-होते पूरे इलाके में दहशत और नाराज़गी का माहौल फैल गया। एक ही रात में चार गुमटी के ताले तोड़कर चोरों ने सामान पार कर दिया — वो भी बिना किसी डर या खौफ के!

सुबह जब फल और अन्य दुकान संचालक रोज़ की तरह दुकानें खोलने पहुंचे तो ताले टूटे और सामान गायब देख उनके होश उड़ गए। दो फल की दुकानों और दो अन्य गुमटियों को निशाना बनाते हुए चोरों ने नगर पालिका की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।

सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

बस स्टैंड — जो दिन-रात लोगों से गुलज़ार रहता है — वहां चोरी की वारदात ने पुलिस की रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। आखिर चोर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर कैसे निकल गए? जनता अब सवाल कर रही है कि सुरक्षा की बड़ी बड़ी दावा करने वाली पुलिस अब कहां चली गई है

दुकानदारों में गुस्सा, जनता में खौफ

घटना के बाद आसपास के दुकानदारों और आम नागरिकों में जबरदस्त नाराज़गी और असुरक्षा की भावना है। पीड़ित दुकानदारों ने तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 बेख़ौफ चोर – बेपरवाह सिस्टम

बलरामपुर बस स्टैंड में हुई इस वारदात ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि नगर पालिका क्षेत्र में सुरक्षा इंतज़ाम केवल कागज़ों पर मजबूत हैं, हकीकत में चोरों के हौसले बुलंद और व्यवस्था लाचार दिख रही है। यही कारण है कि जनता अब पुलिस से सवाल कर रही है कि आखिर बड़े बड़े? दावा करने के बाद महकमा के बहादुर बयानवाज कहां चले गए।

Back to top button
close