दीवार फांदकर भागना पड़ा महंगा – पुलिस ने रंगे हाथ तीन चोर पकड़े..भारी मात्रा में माल बरामद

बिलासपुर….ऑपरेशन प्रहार के तहत बिल्हा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्लॉट से चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से तांबा वायर, पिग आयरन और अन्य सामान जब्त किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
घटना का खुलासा
नोवा आयरन एंड स्टील लिमिटेड, दगौरी के कर्मचारी हीरामणी ज्वाले ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 24 सितम्बर की रात पेट्रोलिंग के दौरान दो युवक दीवार फांदकर चोरी का सामान बाहर ले जा रहे थे। आवाज देने पर दोनों भागने लगे, लेकिन बाहर नदी का बहाव होने के कारण पकड़े गए। पूछताछ में उनका नाम राहुल निषाद और पुनीत निषाद सामने आया। दोनों ने कबूल किया कि चोरी में सालिगराम ध्रुव भी शामिल था।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम
गिरफ्तार आरोपियों का नाम सालिगराम ध्रुव निवासी पौसरी थाना बिल्हा।और राहुल निषाद, निवासी दगौरी थाना बिल्हा है। तीसरा आरोपी पुनीत निषा दगौरी का रहने वाला है ।
पुलिस की तत्परता
आरोपियों से पूछताछ कर चोरी का जुर्म साबित होने पर पुलिस ने चोरी का माल बरामद किया। विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।