Big news

शादी का झांसा देकर युवती का डेढ़ साल तक शोषण..अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल!.. गंदी हरकत करने वाला दरिंदा गिरफ्तार

बिलासपुर…महिला और नाबालिकों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और सख्ती का परिचय दिया है। हाल ही में सामने आए दो गंभीर मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।

छात्रा से छेड़छाड़ आरोपी गिरफ्तार

सरकंडा थाना क्षेत्र में 9वीं की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने 44 वर्षीय आरोपी विजय कुमार अतरानी उर्फ अज्जू को गिरफ्तार किया। आरोपी करीब एक सप्ताह से लगातार छात्रा को स्कूल आते-जाते समय अश्लील इशारे और हरकतों से परेशान कर रहा था। पहले चेतावनी देने पर उसने माफी माँगी थी, लेकिन 22 सितम्बर को फिर से छात्रा को अश्लील इशारे करने, मोबाइल व पैसे का लालच देने और विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगा।

मामला दर्ज होते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी को उसी दिन घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया।

 झांसा देकर दैहिक शोषण

दूसरे मामले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र की 26 वर्षीय युवती ने अपने रिश्तेदार पर शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी सुरज खुटे , निवासी तखतपुर करीब डेढ़ साल से युवती का यौन शोषण कर रहा था। इस दौरान उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर शोषण जारी रखा।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को उसके गृहग्राम तखतपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद 24 सितम्बर को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

Back to top button
close