40 वर्षीय शिक्षक की शर्मनाक हरकत – जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा

बिलासपुर…तखतपुर थाना क्षेत्र में छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को उसके घर से दबिश देकर पकड़ा और न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
क्या है पूरा घटनाक्रम
22 सितम्बर को पीड़िता थाना तखतपुर पहुँची और लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 21 सितम्बर की शाम 4 बजे वह ट्यूशन पढ़ने गई थी। उसी दौरान शिक्षक दिलीप कुमार पटेल (40 वर्ष), निवासी जनकपुर रोड तखतपुर ने उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ की और बेड टच किया।
पुलिस की कार्रवाई
महिला संबंधी गंभीर अपराध की सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के ठिकाने पर घेराबंदी कर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।
न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
पूरी जांच और साक्ष्य जुटाने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 74 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। सबूत पुख्ता मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।