राज्य खेल अलंकरण: मिलेगा महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव और गुण्डाधूर सम्मान…25 सितम्बर अंतिम तारीख

बिलासपुर… सरकार के खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने राज्य खेल अलंकरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वर्ष 2025-26 हेतु महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान और गुण्डाधूर सम्मान प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक खिलाड़ी और दल 25 सितम्बर तक अपनी अनुशंसा विभाग को भेज सकते हैं।
महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव सम्मान प्रतिवर्ष एक उत्कृष्ट खिलाड़ी को दिया जाएगा। चयनित खिलाड़ी को एक लाख रुपये नगद, अलंकरण फलक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, गुण्डाधूर सम्मान के अंतर्गत एक खिलाड़ी अथवा किसी खेल दल को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा, जिसमें एक लाख रुपये नगद, अलंकरण फलक और प्रशस्ति पत्र शामिल है।
अलंकृत किए जाने वाले खिलाड़ियों और दलों का चयन खेल उपलब्धियों, अनुशासन, खेल भावना और समाज में खेल को बढ़ावा देने के आधार पर किया जाएगा। नियमावली की विस्तृत जानकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग की वेबसाइट www.sportsyw.cg.gov.in पर उपलब्ध है।