खिलाड़ियों संग उप मुख्यमंत्री का कदम ताल.. झाड़ू उठाकर लिया संकल्प– स्वस्थ समाज की दिशा में बड़ा कदम

बिलासपुर …उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री अरुण साव ने आज रायपुर के कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित “स्वच्छता ही सेवा–2025” अभियान का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों, अधिकारियों और नागरिकों से स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वयं झाड़ू लेकर सफाई अभियान की शुरुआत की।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर में खिलाड़ियों ने स्वास्थ्य जांच कराई। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा, “स्वच्छता को अपनी आदत बनाइए। न केवल खुद साफ-सफाई रखें, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें। यही स्वस्थ जीवन और सुंदर समाज की राह है।”
इस दौरान उन्होंने स्टेडियम परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और खिलाड़ियों को हैंडवॉश वितरित किए। कार्यक्रम में खेल विभाग की संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने युवाओं और नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में खेल विभाग के संयुक्त सचिव सुखनाथ अहिरवार, उप संचालक रश्मि ठाकुर, युवा कल्याण अधिकारी श्री जितेंद्र नायक, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्वच्छ परिसर और स्वस्थ समाज का संदेश दिया।