jobs

SSC CHSL 2025: टियर-1 परीक्षा पर संकट, एडमिट कार्ड जारी नहीं; क्या अक्टूबर तक स्थगित होगी एग्जाम?

SSC CHSL 2025/कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) टियर-1 परीक्षा 2025 को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। यह परीक्षा 8 सितंबर 2025 से शुरू होनी है, लेकिन परीक्षा से महज दो दिन पहले तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं।

ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच यह कयास तेज हो गए हैं कि SSC CHSL टियर-1 परीक्षा को स्थगित किया जा सकता है।

CGL के साथ डेट क्लैश बड़ी वजह
CHSL टियर-1 परीक्षा स्थगित होने की सबसे बड़ी वजह इसका शेड्यूल है।

हाल ही में आयोग ने CGL टियर-1 परीक्षा का नया कार्यक्रम जारी किया था। नए शेड्यूल के अनुसार, SSC CGL परीक्षा 12 से 26 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। यही तारीखें SSC CHSL 2025 परीक्षा से टकरा रही हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आयोग CHSL परीक्षा को आगे बढ़ाकर अक्टूबर 2025 में करा सकता है।

कम आवेदन भी चिंता की वजह/SSC CHSL 2025

इस बार SSC CHSL 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी पिछले वर्षों की तुलना में काफी कम रही है। इस साल देशभर से 30.69 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, जो पिछले छह साल में सबसे कम है।

कोरोना काल के दौरान 2020 और 2021 में यह संख्या क्रमशः 39 लाख और 38 लाख से अधिक थी।

आवेदन संख्या में गिरावट भी परीक्षा को स्थगित करने की एक बड़ी वजह मानी जा रही है।

SSC CHSL परीक्षा पैटर्न/SSC CHSL 2025

SSC CHSL टियर-1 परीक्षा 100 अंकों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती है। इसमें चार सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते हैं—जनरल इंटेलिजेंस/रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज। हर सेक्शन से 25-25 सवाल पूछे जाते हैं। इसमें निगेटिव मार्किंग भी होती है।

Back to top button
close