anganwadi recruitment – महिलाओं के लिए बंपर भर्ती: आंगनबाड़ी में 19000 से ज्यादा पदों पर मौका, आवेदन के लिए सिर्फ कुछ दिन बाकी!

anganwadi recruitment/भोपाल: मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर आया है। राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 19,000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।
आवेदन प्रक्रिया तेजी से जारी है और अब तक 2.70 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जो इस भर्ती के प्रति जबरदस्त उत्साह को दर्शाता है।
अगर आप भी इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य हैं, तो बिना देर किए आवेदन करें, क्योंकि अंतिम तिथि नजदीक है।
महत्वपूर्ण तिथियां और जानकारी/anganwadi recruitment
कुल पद: 19,504
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता: 2,027 पद
आंगनबाड़ी सहायिका: 17,477 पद
आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जुलाई 2025
आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि: 7 जुलाई 2025
आधिकारिक वेबसाइट: chayan.mponline.gov.in
ध्यान दें: आवेदन केवल MP Online पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन जमा नहीं होंगे।
कौन कर सकता है आवेदन?anganwadi recruitment
शैक्षणिक योग्यता: न्यूनतम 12वीं (हायर सेकेंडरी) पास।
आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष (आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी)।
स्थानीय निवासी: यह भर्ती केवल स्थानीय महिलाओं के लिए है। ग्रामीण क्षेत्र के पदों के लिए आवेदक का उसी राजस्व ग्राम का निवासी होना अनिवार्य है, जबकि शहरी क्षेत्र के लिए उसी वार्ड की निवासी महिला ही पात्र होगी।
चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क: 100 रुपये + 18% GST। भुगतान UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया: आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। पूरी प्रक्रिया न्यायालयीन निर्देशों के अधीन रहेगी।
अब तक 2.70 लाख से ज्यादा आवेदन, इंदौर संभाग सबसे आगे/anganwadi recruitment
इन पदों के लिए पूरे प्रदेश में भारी उत्साह है। अब तक कुल 2,70,152 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सबसे अधिक 47,116 आवेदन इंदौर संभाग से आए हैं, जिसके बाद जबलपुर और सागर संभाग का नंबर है।
कैसे करें आवेदन?
MP ऑनलाइन के ‘चयन’ पोर्टल chayan.mponline.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर “WCD Women and Child Development” लिंक पर क्लिक करें।
“कार्यालय कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के भर्ती प्रक्रिया” विकल्प को चुनें।
“ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करके फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
आवश्यक दस्तावेज (PDF फॉर्मेट में) अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें।