Chhattisgarh

Patwari Arrested-एंटी करप्शन ब्यूरो का बड़ा एक्शन, पटवारी संघ अध्यक्ष 9 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार!

पटवारी को यह रकम जमीन संबंधी कार्य के लिए एक किसान से लेते हुए पकड़ा गया। प्रार्थी की शिकायत पर एसीबी ने जाल बिछाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

Patwari Arrested-खैरागढ़: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खैरागढ़ जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कांडे को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

Patwari Arrested/पटवारी को यह रकम जमीन संबंधी कार्य के लिए एक किसान से लेते हुए पकड़ा गया। प्रार्थी की शिकायत पर एसीबी ने जाल बिछाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

क्या है पूरा मामला?
ग्राम डोकराभाटा निवासी भागचंद कुर्रे ने एसीबी से शिकायत की थी कि पटवारी धर्मेंद्र कांडे उनके जमीन संबंधी कार्य को अटकाए हुए हैं।

भागचंद कई दिनों से पटवारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन पटवारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। लंबी खींचतान के बाद पटवारी ने काम के लिए 9 हजार रुपये की रिश्वत मांगी, जिस पर सौदा तय हो गया।

एसीबी का सफल ट्रैप
किसान की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया और एक ट्रैप का आयोजन किया।

योजना के अनुसार, आज खैरागढ़ के अपना बाजार के ऊपर स्थित पटवारी कार्यालय में धर्मेंद्र कांडे ने भागचंद कुर्रे से 9 हजार रुपये की रिश्वत ली। रिश्वत की रकम लेने के बाद पटवारी कलेक्टर कार्यालय की एक बैठक में शामिल होने चला गया।

कलेक्ट्रेट में दबिश और गिरफ्तारी
एसीबी की टीम ने तत्परता दिखाते हुए कलेक्ट्रेट में दबिश दी और पटवारी धर्मेंद्र कांडे को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।Patwari Arrested

Back to top button
close