CG Jobs-10 हजार से अधिक बेरोजगारों को रोजगार देने लगेगा प्लेसमेंट कैंप

CG Jobs: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 10 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी निकली है। 5वीं-8वीं और 12वीं पास युवा इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह रोजगार मेला राजनांदगांव, रायपुर, महासमुंद जिले में आयोजित किया जाएगा। नीचे देखें पूरी डिटेल्स…
छत्तीसगढ़ रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य स्तरीय रोजगार मेला 9 और 10 अक्टूबर को रायपुर में आयोजित किया जाएगा। इस मेले में 33 से अधिक निजी (प्राइवेट) कंपनियाँ 6605 पदों पर भर्ती करेंगी।
ऐसे करें आवेदन
इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को रोजगार विभाग के पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/LandingSite/SRMList.aspx पर अपना पंजीयन कराना अनिवार्य है। केवल वही उम्मीदवार भाग ले पाएंगे जिन्होंने पोर्टल पर आवेदन किया है। यदि आप पहले से रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं हैं, तो पोर्टल पर दिए गए नहीं विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद, मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिए अपना नाम और जिला भरकर सत्यापन करें
पद और वेतनमान
रोजगार मेला में अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता पाँचवीं पास से लेकर आईटीआई, स्नातक एवं उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 8 हजार से 40 हजार रुपये तक का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। उपलब्ध पदों में वितरक बॉय, बैंक सहायक, फार्मासिस्ट, मशीन ऑपरेटर, बिक्री सलाहकार, ड्राइवर के पद शामिल हैं। इसी प्रकार ट्रेनी ऑपरेटर, सहायक, सिलाई ऑपरेटर, इंजीनियर, एक्स-रे एवं लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, टेलीकॉलर, कलेक्शन ऑफिसर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, फ़िटर, वेल्डर, सुरक्षा गार्ड, बीमा सलाहकार, सुपरवाइजर, हाउसकीपिंग स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर, कृषि अधिकारी, फील्ड ऑफिसर, डॉक्टर और ग्राहक सेवा कर्मचारी शामिल हैं।
रोजगार उपलब्ध कराने वाले राज्य और शहर
इस मेले के माध्यम से रोजगार के अवसर न केवल छत्तीसगढ़ के सभी जिलों एवं प्रमुख शहरों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा और रायगढ़ में बल्कि अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में भी उपलब्ध होंगे। इस आयोजन में प्रमुख शहरों में बैंगलुरु, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, नोएडा और औरंगाबाद को भी शामिल किया गया हैं।
आपको एक आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसे पहली बार लॉग इन करने के बाद बदलना जरूरी होगा। लॉग इन करने के बाद अपनी प्रोफ़ाइल पूरी करें और अपनी योग्यता के अनुसार रिक्तियों का चयन कर आवेदन जमा करें। पंजीयन के लिए आपके पास आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और योग्यता से संबंधित जानकारी होनी चाहिए।
सहायता के लिए संपर्क करें
पंजीयन के दौरान किसी भी समस्या के लिए आप जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर में कार्यालयीन समय में जाकर या फिर दूरभाष नंबर 07782-264376 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
राजनांदगांव में प्लेसमेंट कैम्प
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 10 सितम्बर 2025 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में जय भोले फायनेशियल सर्विसेस रिसाली दुर्ग द्वारा इंश्योरेंस एडवाईजर के 20 पद एवं फायर एण्ड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्ट्रीट्यूट राम नगर सुपेला भिलाई द्वारा फायर मेन के 20 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद, सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 50 पद, ड्राईवर हेवी लाईसेंस के 10 पद, होम केयर टेकर सर्विसेस के 100 पद तथा शिव शक्ति एग्रीटेक प्राईवेट लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रेसेटेटिव के 140 पद पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है।
महासमुंद में 2000 पदों पर होगी भर्ती
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुंद द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर 2025 को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, बीमा एजेंट, बीमा सखी, बैंक एजेंट, ग्रामीण बैंक मित्र, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिकल फिटर सहित विभिन्न पदों के लिए लगभग 2000 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 7 हजार से 32 हजार रुपए तक प्रदान किया जाएगा।
इन पदों के लिए 8वीं से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. एवं एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे। इच्छुक आवेदकों को Q.R. कोड के माध्यम से आवेदन करना होगा एवं निर्धारित तिथि को मेला स्थल पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ लेकर आएं।
गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्लेसमेंट कैंप
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गौरेला में आगामी 4 सितंबर को मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में विद्युतकार एवं फिटर व्यवसाय में उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त दस्तावेजों के साथ सुबह 10 बजे अपस्थित होकर कैंप का लाभ उठा सकते हैं। कैंप के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईटीआई गौरेला कार्यलय में संपर्क कर सकते हैं।