Chhattisgarh
बीजापुर में नक्सली दरिंदगी: आदिवासी युवक का अपहरण फिर हत्या..मानकेली में दहशत

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बीजापुर,…छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मानकेली गाँव में नक्सलियों ने एक आदिवासी युवक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
अपहरण के बाद मौत के घाट उतारा
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने बीजापुर थाना क्षेत्र के मानकेली निवासी सुदेश कोरस को निशाना बनाया। पहले उसका अपहरण किया गया और फिर धारदार हथियार से उसकी निर्मम हत्या कर दी गई।
बीजापुर सहित बस्तर संभाग के अन्य जिलों में नक्सली लगातार ग्रामीणों और सुरक्षाकर्मियों को निशाना बना रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएँ ग्रामीणों के मन में भय का वातावरण पैदा करने और शासन-विरोधी संदेश देने के लिए की जाती हैं।