ऑपरेशन प्रहार” का असर: हथियार लहराने से लेकर आगजनी के आरोपी गिरफ्तार..5 बदमाश सलाखों के पीछे

बिलासपुर.. आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिलासपुर पुलिस का “ऑपरेशन प्रहार” तेज़ी से जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सरकंडा और सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए धारदार हथियारों से दहशत फैलाने वालों को गिरफ्तार किया है।, साथ ही अलग-अलग घटनाओं में अशांति फैलाने और आगजनी करने वाले चार आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है। पुलिस ने न केवल हथियार बरामद किए बल्कि बदमाशों का क्षेत्र में जुलूस निकालकर सख्त संदेश दिया कि कानून तोड़ने वालों पर कोई रियायत नहीं होगी।
बाइक में धारदार हथियार लहराकर दहशत
त्योहारों के मद्देनज़र अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाई जा रही “ऑपरेशन प्रहार” मुहिम के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रमेन्द्र सूर्यवंशी निवासी अरविंद नगर, सरकंडा को मोटरसाइकिल में धारदार हथियार लहराते हुए गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से धारदार हथियार जब्त किया गया और उसके साथी समीर सोनवानी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। प्रमेन्द्र पर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट और 185 मोटर व्हीकल एक्ट, जबकि समीर पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
सरकंडा: आगजनी करने वाले चार गिरफ्तार
सरकंडा थाना क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में बदमाशों ने धमकी, चाकूबाजी और आगजनी कर दहशत फैलाने की कोशिश की। पहले मामले में संतोष आहुजा से विवाद के बाद लक्की यादव, मोह. शोएब और अमन सोनकर ने हमला किया और हथियार से धमकाया। जांच के दौरान आरोपी मोहम्मद. शोएब से चाकू और अमन सोनकर से तलवार जब्त किया गया।
दूसरी घटना में रक्षाबंधन की रात हिमेश साहू और दीनू उर्फ दऊवा साहू ने इंस्टाग्राम विवाद के चलते विकास ठाकुर के घर बाहर खड़ी पल्सर बाइक में आग लगा दी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। बदमाशों का इलाके में पुलिस ने जुलूस भी निकाला।