पुलिस का बड़ा एक्शन: “त्यौहार से पहले 18 बदमाशों पर कार्रवाई..26 वाहन जब्त

बिलासपुर…त्यौहारों के मद्देनज़र बिलासपुर पुलिस ने अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन प्रहार अभियान तेज कर दिया है। अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में सघन जांच के दौरान 26 वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाने पर पकड़ा गया। सभी वाहनों को जब्त करते हुए चालकों के खिलाफ धारा 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसके अलावा क्षेत्र में अशांति फैलाने और अपराध की वारदातों को अंजाम देने वाले 18 बदमाशों पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।
ऑपरेशन प्रहार से बढ़ी सख्ती
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पिकेट प्वाइंट लगाकर सघन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। थाना सिटी कोतवाली के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों और क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ अब और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।