पुलिस का अवैध शराब कारोबार पर प्रहार..भारी मात्रा में देशी बरामद..आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर…जिले में अवैध शराब कारोबार पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पचपेड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना पचपेड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए राज नायक निवासी मानिक चौरी, थाना पचपेड़ी को गिरफ्तार कर कब्जे से भारी मात्रा में देशी शराब जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार पचपेड़ी पुलिस ने पेट्रोलिंग और संदिग्धों की धरपकड़ अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को जानकारी की मानिक चौरी मे शराब की अवैध बिक्री हो रही है। जानकारी के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में पचपेड़ी पुलिस के अधिकारियों और जवानों का विशेष योगदान रहा।