Bilaspur

त्योहारों पर पुलिस का अलर्ट मोड…शहर में बाइक पेट्रोलिंग से सुरक्षा कड़ी..भीड़भाड़ वाले इलाकों में रहेगी नजर

बिलासपुर…तीज त्योहार के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए बिलासपुर पुलिस ने कड़ा सुरक्षा घेरा तैयार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीमों को शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार, शहर के तीनों पुलिस अनुविभागों—सीएसपी कोतवाली, सीएसपी सिविल लाइन और सीएसपी सरकंडा—के नियंत्रण में 4-4 बाइक पेट्रोलिंग दल बनाए गए हैं। प्रत्येक दल में 8-8 पुलिस जवान तैनात रहेंगे। थाना प्रभारियों के साथ-साथ अतिरिक्त निरीक्षक स्तर के अधिकारी भी पेट्रोलिंग में शामिल होंगे।

विशेष टीमों को अपराध रोकथाम, छेड़छाड़, लूटपाट, मारपीट जैसी घटनाओं पर नियंत्रण रखने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

एसएसपी का निर्देश

एसएसपी रजनेश सिंह ने निर्देश दिया है कि त्योहारी सीजन के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों, दुकानों, मेला स्थलों और विवादित क्षेत्रों में लगातार गश्त की जाए। संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच को प्राथमिकता दी जाए तथा ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित रखा जाए।

अभियान में एएसपी शहर राजेंद्र जायसवाल, सीएसपी निमितेश सिंह, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता, निरीक्षक विवेक पांडेय, निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक रविंद्र अनंत और निरीक्षक रवि शंकर तिवारी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी और जवान भी शामिल हैं।

त्योहारों के दौरान विशेष पेट्रोलिंग व्यवस्था लगातार जारी रहेगी, जिससे शहरवासी निश्चिंत होकर त्योहार मना सकें।

Back to top button