india

कक्षा में खूनखराबा: छात्रा की दीवार में पटककर हत्या.. सामने आई शिक्षक की लापरवाही

बांदा .. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के कुमेढा सानी गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। कक्षा 5वीं की छात्रा को उसी स्कूल में पढ़ने वाले एक नाबालिग छात्र ने गला दबाकर दीवार में पटक दिया । , जिसकी मौके पर  मौत हो गई।

मामला बबेरू तहसील का है। परिजनों ने बताया कि आरोपी छात्र छात्रा के भाई से मारपीट कर रहा था। बहन जब बीच-बचाव के लिए पहुंची, तो आरोपी ने उसे धक्का देकर दीवार में पटक दिया। छात्रा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शिक्षकों की लापरवाही उजागर:
घटना के बाद यह खुलासा हुआ कि बच्चों ने झगड़े की सूचना शिक्षकों को दी थी, लेकिन वे मोबाइल फोन में व्यस्त रहे और समय रहते दखल नहीं दिया। इससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश है।

पुलिस की कार्रवाई:
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बांदा एएसपी शिवराज ने बताया कि आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। घटना के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है।

Back to top button