रहस्य गहराया : शिवनाथ नदी के किनारे मिली युवती की लाश..जांच में जुटी पुलिस.. दोनों हाथ में बना है टैटू

बिलासपुर। जिले के थाना पचपेड़ी अंतर्गत ग्राम शिवटिकारी स्थित शिवनाथ नदी किनारे रविवार को एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला। शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच है। महिला के दाहिने हाथ पर ‘त्रिशूल के साथ महादेव’ का टैटू और बाएं हाथ पर अंग्रेजी में ग्राफिक स टैटू बना है। शव की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में भी सूचना प्रेषित की गई है।
पुलिस की अपील
थाना प्रभारी पचपेड़ी ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को इस विवरण से मिलती-जुलती लापता महिला के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत निम्न नंबरों पर संपर्क करें:। थाना प्रभारी पचपेड़ी: 94791-93043,कंट्रोल रूम बिलासपुर: 94791-93099
संदेहास्पद परिस्थितियों की जांच
पुलिस ने बताया कि शव के आसपास के इलाकों से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और महिला की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है