CG News-भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, पूर्व एसडीओ की जांच की मंजूरी, शराब घोटाले के 28 अधिकारी वारंट की जद में
कोटा बिलासपुर के एसडीओ पद पर रहते हुए उनके खिलाफ कई अनियमितता की शिकायत मिली थी। एसीबी/ईओडब्ल्यू कीर्तिमान सिंह राठौर के खिलाफ जांच करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए आदेश कर दिए हैं।

CG News/छत्तीसगढ़ सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों में कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर के कोटा में पदस्थ रहे पूर्व अनुभागीय अधिकारी (रा. एवं भू-अर्जन अधिकारी) कीर्तिमान सिंह राठौर के खिलाफ विभागीय जांच की अनुमति दे दी गई है।
आरोप है कि राठौर के कार्यकाल में कई अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई थीं। अब एसीबी और ईओडब्ल्यू इन मामलों की जांच करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
CG News/इधर राज्य के बहुचर्चित शराब घोटाले में भी कार्रवाई का शिकंजा कसता जा रहा है।
आबकारी विभाग के 28 अधिकारियों पर अब अदालत की तलवार लटक रही है। 20 अगस्त को रायपुर की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान इनमें से एक भी अधिकारी पेश नहीं हुआ। इस पर कोर्ट ने सभी के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया है।
मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन अधिकारियों की अग्रिम जमानत अर्जी विशेष अदालत और हाईकोर्ट दोनों जगह से खारिज हो चुकी है।
अगर ये अधिकारी 20 अगस्त को अदालत में पेश होते तो तत्काल गिरफ्तारी की आशंका थी। इसी डर से किसी ने हाजिरी नहीं दी। अब कोर्ट ने अगली सुनवाई 23 सितंबर तय की है और साफ कर दिया है कि अगर अधिकारी सामने नहीं आते तो उनके खिलाफ कड़ा एक्शन होगा।