Chhattisgarhpolitics

मंत्रियों के विभाग का बंटवारा, देखिए नए मंत्रियों को मिला कौन सा विभाग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज हुए मंत्रिमंडल विस्तार में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है। गजेंद्र यादव,  गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग दिया गया है। वहीं  गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की जिम्मेदारी मिली है। इसी तरह राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग सौंपा गया है।

इनके शामिल होने से मंत्रिमंडल का स्वरूप और व्यापक हो गया है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि नए मंत्रियों की एंट्री से सरकार को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी और क्षेत्रीय संतुलन भी साधा जा सकेगा।

Back to top button
close